हिल स्टेशन को पहचान दिलाने लेंगे सायकिल का सहारा

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पंचमढ़ी को अंन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने एवं पंचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने साइकिलिंग इंवेट का आयोजन किया जायेगा। मप्र टूरिज्म विभाग के तत्वावधान में 19 से 22 अगस्त तक 4 दिवसीय साइकिलिंग इंवेट होगा। इसमें भाग लेने के लिए लगभग 35 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। कमिशन उमाकांत उमराव की अध्यक्षता में हुई बैठक मेें पिपरिया के विधायक ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर अविनाश लवानिया, सहायक कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, उपायुक्त राजस्व संतोष वर्मा, मप्र पर्यटन विकास निगम के श्री खरे, संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एल कृष्णमूर्ति उपसंचालक अशोक मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मप्र पर्यटन विकास विभाग के श्री खरे ने बताया कि संपूर्ण इंवेट 4 दिवसीय रहेगा सायकिलिंग प्रतियोगिता 19 अगस्त से प्रारंभ होगी। इस दिन सभी प्रतिभागी, छिंदवाड़ा के तामिया नामक स्थान से चलेंगे, सायकिल से तामिया से पतालाकोट पहुंचेंगे। रात स्टे के बाद दूसरे दिन 20 अगस्त को पातालाकोट से पंचमढ़ी पहुंचेंगे। 21 अगस्त को पंचमढ़ी से सायकिल चलाते हुए मढ़ई तथा 22 अगस्त को अंतिम पड़ाव तवा पहुंचेंगे। संपूर्ण इवेंट का मुख्य उद्देश्य पंचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देना है। कमिश्नर श्री उमराव ने बताया कि 4 दिनी आयोजन के पहले दिन का थीम जल संरक्षण रहेगा, दूसरे दिन का थीम जैव विविधता संरक्षण रहेगा, तीसरे दिन का थीम ग्रीन पंचमढ़ी क्लीन पंचमढ़ी रहेगा तथा चौथे व अंतिम दिन का थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहेगा। कमिश्नर ने बताया कि इस दौरान मीडिया से परिचर्चा भी की जायेगी, सायकिलिंग के दौरान स्थानीय व्यक्ति भी स्वेच्छा से शामिल हो सकेंगे। इस प्रतियोगिता में विधायक ठाकुरदास नागवंशी व कमिश्नर भी शामिल होंगे। पिपरिया व सोहागपुर के एसडीएम मार्गो में स्टॉल लगवाएंगे जहां मेडिकल किट, पानी, आवश्यक दवाईयां और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इस इवेंट में जनप्रतिनिधि महाविद्यालय के छात्रों, स्थानीय लोग शामिल हो सकेंगे। कमिश्नर ने प्रतियोगिता के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल करने, वालिटियर्स की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। श्री उमराव ने पंचमढ़ी के जिप्सी चालकों व गाइडों को पर्याप्त प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिये साथ ही उन्होंने गाइड व किराये के वाहनों की रेट लिस्ट भी चस्पां करने के निर्देश दिये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!