हुई पोस्टर मेकिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता

इटारसी। प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका में पोस्टर मेकिंग एवं ड्राइंग कॉम्पटीशन आयोजित किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने थंब इंप्रेशन से पोस्टर पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाएं जिसमें उन्होंने अपनी उम्र के अनुसार इमैजिनेशन कला कृतियां बनाई। इस थीम में कु. तान्या आम्रवंशी, धनंजय ,एवं अनुष्का चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। “सेव अर्थ” “धरती बचाओ “थीम पर कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाए तथा उनकी कलाकृतियों में विभिन्न प्रकार से धरती को सुरक्षित रखने के उपाय प्रस्तुत किए गए। इस थीम में कक्षा पांचवी से सुभी बोरासी, संस्कृती सोलंकी एवं कक्षा चौथी से निष्ठा अहिरवार ने क्रमश: प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा सातवीं से कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने वर्ली आर्ट में हिस्सा लिया तथा कक्षा दसवी से केशव यादव कक्षा सातवी से प्रत्यक्षा चौधरी एवं कक्षा नवमी से नंदिनी मेहरा ने क्रमश: प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कॉम्पटीशन में प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे। इस अवसर पर दर्शन तिवारी, ऋतु तिवारी, तथा प्राचार्या उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!