होशंगाबाद। ग्राम खेड़ला में जनपद पंचायत होशंगाबाद के तत्वावधान में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में एसडीओ राजस्व आदित्य रिछारिया, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नमिता बघेल एवं तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया की उपस्थिति में ग्रामवासियों ने ग्राम की समस्याएं बतायीं।
ग्रामीणों ने ग्राम की नाली निर्माण एवं रोड निर्माण पर चर्चा की। रात्रि चौपाल मेें मुख्य रूप से राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग पर चर्चा कर ग्रामवासियों को योजनाओं की समझाईश भी दी गई। चौपाल में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, पंचायत समन्वयक सीमा दुबे, सरपंच श्रवण मीना, सचिव विजय चौरे, रोजगार सहायक अनिल मेहरा सहित श्यामसुन्दर गौर, बाबूलाल गौर, घासीराम गौर, उमाशंकर मीना, हरिओम मीना, रमेश गौर, अखिलेश मीना, भगवान सिंह मीना, टीकाराम गौर सहित लगभग 150 ग्रामवासी मौजूद थे।