हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर में विभिन्न विषयों पर कक्षा 5 से 8 के बच्चों के वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। बच्चों में परीक्षा के बोझ को कम करने ओर उनमें तार्किक क्षमता के विकास को बढ़ाने हेतु एफए 4-परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे-एडवांटेजेस एण्ड डिएडवांटेजेस ऑफ टीव्ही,एडवांटेजेस एण्ड डिसएडवांटेजेस ऑफ इंटरनेट, वेल्यू आफ गेम्सर एण्ड स्पोट्र्स, कंजर्वेशन आफ वाइल्ड लाइफ, साइंस एक आवश्यकता या अभिशाप पर अपनी तार्किक क्षमता का परिचय देते हुए उपरोक्त विषयों के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें कही।
बच्चों की बातों का अवलोकन चार निर्णायकों, श्रीमती तारामति कश्यव, पी कमलावल्ली, श्रीमती सुषमा पटेल व गीतिका संतानी की संयुक्त टीम ने किया। निरीक्षण प्राचार्य आलोक गिरोटिया द्वारा किया गया। बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें संबंधित विषयों में एफए 4- के अंक प्रदान किए गए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!