इटारसी। सनखेड़ा नाका स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले राजेन्द्र यादव की पत्नी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कदम उठाने से पूर्व महिला ने काम पर चले गए अपने पति को फोन लगाकर घर आने को भी कहा, लेकिन उसका पति जब तक घर आता, महिला फंदे पर झूल चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार महिला माया यादव ने अपने पति राजेन्द्र यादव को सुबह करीब 9:30 बजे फोन लगाकर कहा कि बच्चे की तबीयत खराब है, जल्दी घर आ जाओ। राजेन्द्र को फोन पर सूचना मिलते ही उसने अपने दोस्त अजय को फोन लगाकर कहा कि वह बच्चे को डाक्टर के पास लेकर चले, वह सीधे डाक्टर के पास आ जाएगा। लेकिन अजय जब घर पहुंचा तो उसने राजेन्द्र को फोन लगाकर बताया कि माया ने फांसी लगा ली है, वह सीधे घर आ जाए। माया ने आखिरकार आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस ने माया के पति राजेन्द्र के बयान दर्ज किए हैं और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।