हॉकी कोच कन्हैया गुरयानी का लैपटॉप चोरी

इटारसी। श्रीधाम एक्सप्रेस से इटारसी से ग्वालियर जा रहे इटारसी के हॉकी कोच कन्हैया गुरयानी का लैपटॉप रेलवे स्टेशन से अज्ञात ने उड़ा दिया। श्री गुरयानी ग्वालियर में होने वाले हॉकी कैंप में शामिल होने जा रहे हैं। रात 9:40 बजे जब ट्रेन इटारसी पहुंची तो कन्हैया गुरयानी ने अपना लैपटॉप का बैग अन्य सामान के साथ सीट पर रखा और पानी लेने के लिए उतर आए। श्री गुरयानी का कहना है कि सामने ही स्टॉल था और उन्होंने वहां से पानी लेकर वापस आए। इतनी देर में उनका लैपटॉप का बैग कोई चोरी करके ले गया।
उल्लेखनीय है कि इटारसी रेलवे स्टेशन चोर उचक्के और उठाईगीरों के लिए बदनाम हो चुका है। जीआरपी के कर्मचारी कहीं भी ड्यूटी पर दिखाई नहीं देते हैं। रेलवे के मुसाफिर खाने में और प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में उठाईगिरे मौजूद रहते हैं जिन पर कोई अंकुश नहीं है। बीते कई दिनों से लगातार मोबाइल चोरी और अन्य चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके जीआरपी ने कोई कदम नहीं उठाया है। ना तो विशेष चेकिंग हो रही है और ना ही ड्यूटी पर जीआरपी के कर्मचारी दिखाई देते हैं। ऐसे में चोरों और उठाई गिरोह के हौसले बुलंद हो चले हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!