हॉकी को प्रोत्साहित करने निकले सायकिल यात्रा पर

इटारसी। हॉकी के जादूगर के नाम से पहचाने जाने वाले मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि 3 दिसंबर के उपलक्ष्य में भारत भारती बैतूल से सायकल यात्रा पर निकले भारत भारती आवासीय विद्यालय के आचार्य रीतेश राजपूत का इटारसी नगर आगमन पर सरस्वती विद्यालय के प्राचार्यों द्वारा स्वागत किया गया।
इटारसी सरस्वती स्कूल के प्राचार्य मुकेश शुक्ला से बातचीत में श्री राजपूत ने बताया कि वे भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 24 घंटे में बैतूल से शारदा विहार भोपाल की 200 किलोमीटर की सायकल यात्रा पर निकले हैं। श्री राजपूत 3 बार नेशनल खेल चुके हैं तथा उनकी बहन भी 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेल चुकी हैं। श्री राजपूत का अगला पड़ाव मेजर ध्यानचंद का गृह नगर झांसी होगा। इसके अलावा उन्होंने सायकल द्वारा बैतूल से सलकनपुर, बैतूल के सभी देव स्थान मलाजपुर, चंडी माता, ताप्ती उदगम स्थल और बालाजीपुरम की यात्रा की है। श्री राजपूत का नगर में नर्मदा प्रसाद मालवीय, विक्रम सोनी, मुकेश शुक्ला, शैलेष गौर ने स्वागत किया

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!