इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में शिक्षक कल्याण संगठन के सहयोग से शनिवार 8 सितंबर को गुरुवंदना का प्रतिष्ठापूर्ण कार्यक्रम शिक्षक सम्मान समारोह 2018 का आयोजन वृंदावन मैरिज गार्डन हाल, न्यास कालोनी में शाम 6 बजे से होगा।
चौथे वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी रहेंगे। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया क समारोह में इटारसी परिक्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय शालाओं में अध्यापन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान इस कार्यक्रम में किया जाएगा।