होगी चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना

होगी चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना

इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित माता महाकाली मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर धार्मिक आयोजन की गौरवशाली परंपरा श्री चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना का आयोजन 18 वें वर्ष में किया जाएगा।
माता महाकाली मंदिर के रमेश महाराज ने बताया कि आदिशक्ति जगदम्बा महाकाली की कृपादृष्टि शांति, समृद्धि एवं मानव कल्याण के लिए उनकी आराधना के निमित माता महाकाली मंदिर प्रांगण सोनासांवरी नाका में श्री चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्जवलन एवं ज्वारे स्थापना 29 मार्च बुधवार को सुबह 10 बजे की जाएगी। ज्वारे दर्शन एवं महाआरती 2 अप्रेल रविवार को होगी। 4 अप्रेल मंगलवार से हवन प्रारंभ किया जाएगा। पूर्णाहुति, महाप्रसाद वितरण एवं भंडारा 6 अप्रेल गुरूवार को किया जाएगा। 7 अप्रेल को सुबह सात बजे शोभायात्रा माता महाकाली मंदिर से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां नर्मदा नदी के लिए प्रस्थान करेगी। श्रीमाता महाकाली मंदिर उत्सव समिति सोनासांवरी नाका ने समस्त धर्मप्रेमी जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!