होगी बेस्ट गणेशा सजाओ प्रतियोगिता 

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बेस्ट गणेशा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी ने सामाजिक बंधुओ के लिए आयोजित किया है। इस प्रतियोगिता में सिंधी समाज के सभी सामाजिक बन्धुवर अपने अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति को सजाना होगा और विशेष सजावट करके गणेश जी का फोटो एवं अपना नाम एवं पता लिखकर समिति के सदस्यों को सूचित करना अनिवार्य है। उक्ताषय की जानकारी गोपाल सिध्दवानी अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
श्री सिध्दवानी ने बताया कि विशेष आकर्षक सजावट वाले दिन निर्णायक मंडल सजावट का निरीक्षण करने सभी प्रतिभागियों के घर जाकर गणेश जी की सजावट का निरीक्षण करेगा और जिनकी सजावट बेस्ट होगी उन्हे प्रथम पुरूस्कार गोपाल सिध्दवानी अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी, द्वितीय पुरूस्कार देवानंद लखानी महामंत्री भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी, तृतीय पुरूस्कार भीकू शिवनानी, चतुर्थ पुरूस्कार हरनाम आहुजा एवं पंचम पुरूस्कार सांईनाथ फुड्स कार्नर द्वारा प्रदान किये जावेगा। मूर्ति पर विशेष पुरूस्कार मुकेश इलेक्ट्रानिक्स इटारसी एवं विशेष सजावट पर भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा प्रदान किये जावेगा।

error: Content is protected !!