होटल प्रेसीडेंट के कमरा में आग, 2 लाख का नुकसान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मंगलवार की शाम को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल प्रेसीडेंट के कमरा नंबर 434 में लगी आग में लगभग दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग विद्युत चिंगारी से लगी होना माना जा रहा है।
मंगलवार की शाम को साढ़े पांच और पौने छह बजे के बीच रिशेप्शन काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को कुछ जलने का आभास होने पर ऊपर जाकर देखा तो कमरा नंबर 434 में आग लगी हुई थी। कर्मचारियों ने तत्काल नगर पालिका की दमकल को खबर की। दमकल और कर्मचारियों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। आग में कमरे का एसी, एलसीडी, सोफा, बिस्तर और खिड़की के कांच सहित अन्य सामान जल गया। घटना में करीब दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!