होटल में काम कर रहे युवक का सिर फोड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के मालवीयगंज में आज सुबह करीब 9.30 बजे एक खानपान रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारी से उसी मोहल्ले के युवक ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी को शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मालवीयगंज स्थित बंबईवालों की चाल में रहने वाला युवक रोहित उइके 18 वर्ष, मालवीय गंज मेन रोड पर स्थित इंडियन नाश्ता कार्नर पर काम करता है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि सुबह राजा पिता रहीश खान ने आकर उसे गालियां दी। राजा रोज शराब पीकर गाली गालौज करता है। आज भी उसने यही किया और मना करने पर हाथ में रखा डंडा सिर में मार दिया जिससे बाएं तरफ सिर में चोट आयी है। इस बीच होटल मालिक, ओमप्रकाश उइके व मित्ता छाबड़ा और सुनील वाणी ने बीच बचाव किया। आरोपी राजा खान ने जाते जाते धमकी भी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!