होशंगाबाद जनपद, बाबईखुर्द ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड

होशंगाबाद जनपद, बाबईखुर्द ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड

होशंगाबाद। भारत सरकार द्वारा पंचायतों के राष्ट्रीय अवार्ड घोषित किए हैं। मध्यप्रदेश की 15 पंचायतों को यह अवार्ड मिला है। दो जिला पंचायत नीमच, मंदसौर और दो जनपद पंचायत होशंगाबाद एवं आलोट सहित प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिला है। पंचायतों द्वारा सेवाओं के बेहतर प्रदाय पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार दिया गया है।
पंचायत राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुरस्कारों में जिला पंचायत को प्रमाण-पत्र सहित 50 लाख रुपये, जनपद पंचायत को प्रमाण-पत्र सहित 25 लाख रूपए और ग्राम पंचायतों को उनकी जनसंख्या के अनुसार प्रमाण-पत्र के साथ पांच लाख से 15 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किए हैं।
प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों को राजस्व आय में बढ़ोत्तरी, प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और सामाजिक विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली ग्राम पंचायतों में नीमच जिले की ग्राम पंचायत भरवडिय़ा, सागर जिले की दो ग्राम पंचायत मरामाधौ एवं तुमरी, इंदौर जिले की ग्राम पंचायत पोटलोद, होशंगाबाद जिले की ग्राम पंचायत बाबईखुर्द, धार जिले की ग्राम पंचायत सुंदरेल, सीधी जिले की ग्राम पंचायत पनवार चौहानन, मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत पाड़लिया मारू, रतलाम जिले की ग्राम पंचायत कंसर, सीहोर जिले की ग्राम पंचायत मूगली और रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ी शामिल हैं। मध्यप्रदेश की पंचायतों को मिले ये पुरस्कार पंचायतों के बेहतर कामकाज के परिणाम हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!