होशंगाबाद जाकर किया रक्तदान

Post by: Manju Thakur

Updated on:

बनखेड़ी। बनखेड़ी नगर के दो समाजसेवी युवा कमलेश नामदेव एवं घासीराम कुशवाहा ने होशंगाबाद जाकर रक्तदान किया। घासीराम कुशवाहा ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि होशंगाबाद में पिपरिया निवासी एक महिला को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। जानकारी लगते ही हमने तहसीलदार महोदय से अनुमति लेकर तुरंत होशंगाबाद के लिए रवाना हुए और होशंगाबाद जाकर रक्तदान किया।
रक्तदान करके वापस लौटते वक्त नगर परिषद बनखेड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के शर्मा द्वारा उनके निवास पर दोनों समाजसेवी कमलेश नामदेव एवं घासीराम कुशवाहा का फल प्रदान करके स्वागत किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!