होशंगाबाद, देश में 75 और प्रदेश में मिली 16 वीं रैंक

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विगत दो वर्षों से भारत एक लाख से अधिक आबादी शहरों में स्वच्छ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम आ चुके हैं। नपा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में काफी मेहनत की गई। नपा और उनकी टीम ने दिन रात मेहनत कर भारत में 75 और मप्र में 16वीं रैंक हासिल की है। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने सभी नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में हम मेहनत करेंगे। आप सभी नगरवासियों के सहयोग से हमारे शहर की स्वच्छता के मामले में रैकिंग बहुत अच्छी रही और आने वाले समय में रहेगी। नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, नालियों में कचरा न फैंकें। पन्नी और प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल बंद कर दें। सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। सभी पार्षदों, जनप्रतिनिधिगणों, नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। अगले स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में फिर से सहयोग की जरूरत होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!