होशंगाबाद/16,नवम्बर,2017/ किसानो को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना तहत किसानो का पंजीयन 15 अक्टूवर] पंजीकृत किसानो से मंडियो के माध्यम से अनाज की खरीद 16 अक्टूवर से प्रारंभ] 31 अक्टूबर तक के मॉडल रेट भी शासन द्वारा घोषित कर दिये गये हैं।

Post by: Manju Thakur

error: Content is protected !!