हो सकती है गरज-चमक के साथ भारी वर्षा

हो सकती है गरज-चमक के साथ भारी वर्षा

होशंगाबाद। जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। सोमवार को इटारसी सहित जिले के अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। पिछले तीन दिनों से उमस से परेशान लोगों को बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से राहत मिली है। हालांकि इस वर्ष गर्मी का रौद्ररूप देखने को नहीं मिला और जून में पारा 40 के ऊपर नहीं गया जो एक आश्चर्य है।
जिले में अब तक औसत 52.1 मिमी वर्षा हुई है। होशंगाबाद जिले के शहरों की वर्षा पर नजर दौड़ाएं तो अब तक होशंगाबाद शहर में सबसे अधिक 106 मिमी और इटारसी में सबसे कम 23 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। सिवनी मालवा में 62.4, बाबई में 49, सोहागपुर 52, पिपरिया 65.2, बनखेड़ी 29, पचमढ़ी 37.7 और डोलरिया तहसील में 45.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले की सामान्य वर्षा 1311 मिमी है, जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक वर्षा का इंतजार था।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के अनेक जिलों के साथ होशंगाबाद जिले में भी आ चुका है। आगामी सुबह तक होशंगाबाद जिले के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!