प्रमोद गुप्ता
सारणी/ पाथाखेड़ा। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी की ह्रदयघात हो जाने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि कर्मचारी खदान में कार्यरत था और यह घटना गुरुवार रात 1:15 बजे की बताई जा रही है। ताव वन खदान में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रात 1 बजे के लगभग 56 वर्षीय रोशन तुमराम के सीने में दर्द हुआ, जब तक उसके साथी कुछ समझ पाते तब तक कर्मचारी मूर्छित होकर गिर गया, कर्मचारियों को डब्ल्यूसीएल के एरिया अस्पताल पाथाखेड़ा में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने कर्मचारी को मृत बता दिया। शुक्रवार को कर्मचारी का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि भूमिगत खदानों में इस तरह की अनेकों घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है लेकिन किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई या निर्णय जनक जांच नहीं हो पाई है।