भारत मेहरा की हत्या कर शव छुपाने वाले 02 फरार आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Woman murdered in Makhannagar, Narmadapuram, tied hands and feet and thrown into well

पिपरिया। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। 31 अगस्त 2024 को मुकेश रघुवंशी पिता विशाल रघुवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बोरी थाना स्टेशन रोड पिपरिया, जिला नर्मदापुरम की निशादेही पर गुमशुदा भारत मेहरा पिता सुखलाल मेहरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोरी थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला नर्मदापुरम के शव को ग्राम माधो के पास स्थित जंगल में फॉरेस्ट विभाग द्वारा खोदी गई ट्रेंच में छुपाये गये शव को बरामद किया।

आरोपी मुकेश रघुवंशी ने अपने साथी सावन मर्सकोले पिता रामलाल मर्सकोले 20 वर्ष निवासी ग्राम काजरा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा व तारसिंह उइके पिता खूबचंद उइके उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चिबलामहु थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के साथ मिलकर 14 अगस्त 2024 को रात्रि में करीब 10 बजे कुल्हाड़ी से सिर में मारकर हत्या की एवं हत्या के उपरांत शव को ग्राम माधों के पास स्थित जंगल में फॉरेस्ट विभाग द्वारा खोदी गई ट्रेंच में छुपाया था। आरोपी सावन मर्सकोले पिता रामलाल मर्सकोले उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम काजरा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा व तारसिंह उडक़े पिता खूपचंद उडक़े उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चिबलामह थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।

गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पिपरिया मोहित कुमार यादव के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड पिपरिया की एक टीम गठित कर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम ले 01 सितंबर 2024 को सावन मर्सकोले पिता रामलाल मर्सकोले उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम काजरा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा व तारसिंह उइके पिता खूबचंद उडक़े उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चिबलामहु थाना जुन्नारदेव जिला छिदवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक विजय सनस, एसएसपी अमित भारद्वाज, एसएसपी जीएस ठाकुर, एसएसपी पंकज नामदेव, एसएसपी आरिफ खान, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, पीआर देवेन्द्र मांझी, हरिओम रजक, रवीश बोहरे, नरेश मलिक, प्रदीप यादव, धनेन्द्र चौहान, प्रभाकर चौधरी, दुर्गेश लोधी, सनेह साहू, प्रदीप सोनी, लोकेश शिल्पी, निधि तिनगुरिया, इशिका दुबे ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!