इटारसी। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय सीपीई के दो छात्रों का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के आदित्य सराठे, तनिष चौरे का चयन केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग (Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhopal Division) की राष्ट्रीय योग टीम अंडर 14 एवं 17 वर्ष के लिए हुआ।प्रतियोगिता 23 से 27 सितंबर 2024 तक जयपुर में आयोजित की होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से उक्त छात्र मार्ग संरक्षक श्री हेमंत कुमार के साथ रवाना हुए।
उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी अभिषेक संतोरे ने दी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इनके अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, विद्यालय की योग प्रशिक्षिका ज्योति वर्मा एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई प्रेषित की है।