इटारसी। होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 05561/05562 जयनगर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जयनगर के मध्य तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 से 25 मार्च 2023 तक तीन ट्रिप प्रति शनिवार को जयनगर स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 19.40 बजे जबलपुर, 23.30 बजे इटारसी और तीसरे दिन 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05562 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक तीन ट्रिप प्रति सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.40 बजे इटारसी, 09.35 बजे जबलपुर और तीसरे दिन 08.00 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।