हजारों का गांजा के साथ 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

हजारों का गांजा के साथ 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

इटारसी। जीआरपी (GRP) ने हजारों रुपए के गांजे के साथ तीन सदस्यीय अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह (Inter-State Smuggling Gang) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 72 हजार रुपए कीमत का 12 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार 07 मई 22 को जीआरपी पुलिस इटारसी (Itarsi) को मुखबिर से सूचना मिली कि 03 लड़के रेल्वे स्टेशन होशंगाबाद (Railway Station Hoshangabad) प्लेटफार्म (Platform) नं.1 के भोपाल छोर पर अपने पास रखे बैग में गांजा लिए और बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर सभी लिखित औपचारिकताए पूरी करने के बाद मौके पर पहुंच कर सूचना की तसदीक की गई तो मुखबिर के बताए हुलिये अनुरूप तीन लड़के दिखे और तीनों के पास अपना अपना बैग था। मौके की कार्यवाही कर उन बैगों से 02-02 पैकेट गांजा कुल 06 पैकेट में 12 किलो गांजा कीमती 72000 रुपए का वैधानिक कार्यवाही कर जब्त किया और अंतर्राज्यीय आरोपी बोड़ा सतीश पिता बिरन्ना उम्र 23 साल निवासी, ग्राम कामपल्ली मण्डल कुरवी थाना सिरौल जिला महबूबाबाद तेलंगाना, बोड़ा कमलाकर पिता वेकन्ना उम्र 23 साल निवासी ग्राम कामपल्ली मंडल कुरवी थाना सिरौल जिला महबूबाबाद तेलंगाना, और बोड़ा विनय पिता बोड़ा हुसैन उम्र 18 साल निवासी ग्राम कामपल्ली मंडल कुरवी थाना सिरौल जिला महबूबाबाद तेलंगाना को जीआरपी इटारसी पुलिस को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है। आरोपी गांजा किसके पास से लाते थे एवं किसे बेंचते थे उक्त संबंध मे विवेचना की जा रही है।
निरीक्षक बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया, एसआई केएम रिछारिया, एएसआई श्रीलाल पड़रिया, महेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, कन्हैयालाल, रेशमलाल, जगजाहिर, आरक्षक मनोज आर्य, अमित तोमर, विष्णु मूर्ति शुक्ला, सुमित यादव, विजय पंद्राम, अजय दुबे, खेमचंद की भूमिका सराहनीय रही।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: