नर्मदापुरम। सहायक श्रमायुक्त (Assistant Labor Commissioner), नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने बताया कि रसूलिया में ठेकेदार कालीचरण जाटव (Kalicharan Jatav) के यहां छिंदवाड़ा (Chhindwara) निवासी मजदूरों द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने संबंधी शिकायत कार्यालय को 03 जुलाई को प्राप्त हुई थी।
श्रम निरीक्षक सरिता साहू (Labor Inspector Sarita Sahu) द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम दरवई (Village Darvai) तहसील परासिया (Parasia) जिला छिंदवाड़ा के 05 श्रमिकों की शिकायत प्राप्ति के दिन ही ठेकेदार से राशि 33500 रुपए का भुगतान कराया। भुगतान मिलने के बाद श्रमिक अपने गृह जिला रवाना हुये।