
कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन
इटारसी। त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central – Lokmanya Tilak Terminus – Kanpur Central) के मध्य 8-8 ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) के सतना (Satna), कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur) एवं इटारसी (Itarsi) स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 07 अक्टूबर 2022 से 25 नवंबर 2022 तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18:10 बजे, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे अगले दिन इटारसी 03:25 बजे, भुसावल 08 बजे और 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 08 अक्टूबर 2022 से 26 नंबर 2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 23 बजे, अगले दिन इटारसी 02:55 बजे, जबलपुर 06:15 बजे, कटनी 07:25 बजे, सतना 08:40 बजे, प्रयागराज 12:40 बजे और 15:25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल स्टेशनों पर रुकेगी।