इटारसी। रेल प्रशसन ने ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01011/01012 उधना-माल्दा टाउन-उधना के मध्य 08-08 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01011 उधना-माल्दा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04, 11, 18 एवं 25 मई, 01, 08, 15 एवं 22 जून 2023 गुरुवार को उधना स्टेशन से 23.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 09.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 09.30 बजे माल्दा टाउन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01012 माल्दा टाउन-उधना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21 एवं 28 मई तथा 04, 11, 18 एवं 25 जून 2023 रविवार को माल्दा टाउन स्टेशन से 09.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.20 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा जंक्शन एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी।
नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। अत: 23 अप्रैल 2023 को गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी।