08 फीट की रोड अब हुईं 15 फीट की, अब बड़े वाहन निकल पाएंगे

Post by: Rohit Nage

  • विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष की मंशा के अनुरूप सडक़ चौड़ीकरण का काम प्रारंभ
  • वार्ड 22 और 30 में 10 लाख रुपए बनने वाली सडक़ का कार्य हुआ प्रारंभ
  • नागरिक सडक़ चौड़ीकरण के लिए स्वेच्छा से तोड़ रहे अतिक्रमण

इटारसी। वार्ड 22 और 30 शहर के लिए नजीर बन रहा है। यहां सडक़ चौड़ीकरण के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के आव्हान पर नागरिक स्वैच्छा से अतिक्रमण तोड़ रहे हैं, जो सडक़ पहले 08 फीट की थी वह अब 15 फीट चौड़ी दिखने लगी है।

आज इस सडक़ का निर्माण कार्य नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभापति व वार्ड 22 पार्षद गीता देवेंद्र पटेल, वार्ड 30 पार्षद धर्मदास मिहानी की मौजूदगी में मिक्चर मशीन का पूजन कर प्रारंभ कराया। सडक़ 10 लाख रुपए लागत से बन रही है।
नपाध्यक्ष ने जनता का दिया धन्यवाद नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां सडक़ का निरीक्षण किया और तोड़े गए अतिक्रमण को देखा। उन्होंने यहां जनता से चर्चा कर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वार्ड की महिला जेहरून्निशा ने कहा की सडक़ अब चौड़ी बन रही है, इससे मोहल्ले के नागरिकों को फायदा होगा। बड़े वाहन भी यहां प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद को धन्यवाद दिया।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर सभापति जल कार्य विभाग पार्षद 22 गीता पटेल, पार्षद वार्ड 30 धर्मदास मिहानी, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, अर्पित जैन, जेहरून्निसा बेग, रामप्रकाश, महेश साहू, प्रकाश सेन, गोल्डी सोनी, रामदास चौधरी, रूद्रप्रताप सिंह, आरके केवट, मुकेश पटेल, डबल्यू यादव, पंकज दीवान सहित अन्य मौजूद थे।

इनका कहना है

वार्ड 22 और 30 की जनता और पार्षद साथियों का धन्यवाद। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की मंशा के अनुरूप सभी के सहयोग से यहां सडक़ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है ताकि रोड चौड़ी हो जाए। हमारी परिषद चाहती है कि सडक़ें भविष्य को देखते हुए चौड़ी बनें।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!