[prisna-google-website-translator]

---Advertisement---
Learn Tally Prime

छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड की सुंदरता बढ़ाने लगाए 08 फीट ऊंचे पेड़

By
On:
Follow Us
  • नगर पालिका द्वारा परिसर में किया जाएगा 41 पौधों का रोपण

इटारसी। छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड (Chhatrapati Shivaji Maharaj Bus Stand)को हरा भरा एवं सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा परिसर में 41 पेड़ लगाये जा रहे हैं।

इस कड़ी में आज यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure), सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra), नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Vice President Nirmal Singh Rajput), वार्ड पार्षद दिलीप गोस्वामी (Councilor Dilip Goswami), भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो सहित अन्य ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर वार्ड के भाजपा नेता सोहन चौहान पुरानी इटारसी मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम चौधरी, प्रशांत मनवारे सहित अन्य मौजूद थे।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि परिसर में 8 फीट ऊंचाई के छोटे पेड़ लगाए जा रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए साथ में 6 फीट हाइट के ट्री गार्ड भी लगाये जा रहे हैं। आसपास सौंदरीकरण के लिए बोगन बेलिया और चांदनी भी लगाई जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुरानी इटारसी एवं वार्ड क्रमांक एक के नागरिकों से अपील की है कि वह इन पेड़ों की देखभाल करें और सुरक्षित रखें।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!