---Advertisement---
Learn Tally Prime

उधना-बरौनी-उधना के मध्य 09-09 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन कल से

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेलवे ने ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उधना-बरौनी-उधना के मध्य नौ-नौ ट्रिप द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  03 से 31 मई 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को उधना स्टेशन से 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 मई 2023 से 02 जून 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार  को बरौनी स्टेशन से सुबह 09.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 08.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 19.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में उधना, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी।  

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!