1 मई को विश्व मजदूर दिवस मनेगा
इटारसी। बड़ा तुलसी चौक चौराह मजदूर संघ समिति द्वारा 1 मई दिन बुधवार को स्थानीय बड़े मंदिर चौराहे पर विश्व मजदूर दिवस मनाने का आयोजन किया जा रहा है।
समिति सचिव तुलसीराम कुशवाह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रात: 8 बजे से प्रात: 11 बजे तक के समय में सभी मजदूर बड़े मंदिर चौराहे पर एकत्र होकर भगवान विश्वकर्मा एवं भारत माता की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देंगे उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। मजदूर संघ समिति ने शहरी एवं ग्रामीण सभी मजदूरों से इस विश्व मजदूर दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News