आंखों की जांच करा रहे किसान के बैग से सवा लाख रुपए उड़ाये

Post by: Rohit Nage

The culprit behind the death of a beggar on the night of 25th December has been found.

इटारसी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में स्थित एक चश्मे की दुकान पर आंखों की जांच कराने गये एक किसान के सवा लाख रुपए अज्ञात ने उड़ा लिये। किसान अपनी उपज का भुगतान लेकर आया और अपनी जांच कराने चिकमंगलूर चौराह के पास स्थित एक आप्टिकल की दुकान में गया। जब आंखों की जांच करा रहा था, तब किसी ने उसके बैग से रुपए उड़ा लिया। घटना सामने की होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

किसान ने घटना के विषय में इटारसी पुलिस थाने में एक आवेदन दिया है। मामले में पुलिस ने आवेदन लेकर जांच प्रारंभ की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। डोलरिया के ग्राम मंगवारी निवासी किसान पंकज दीवान आत्मज सुरेश दीवान ने अपनी धान की फसल इटारसी मंडी में बेचने के बाद अशोक दाल एंड आयल मिल इटारसी सराफा बाजार से 1,14,593.00 रुपए का भुगतान प्राप्त किया जिसके बाद वे मुख्य बाजार जयस्तंभ के समीप, राजा ऑप्टिकल पर आंखों की जांच हेतु गया, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से रुपए निकाल लिए। किसान ने पुलिस ने निवेदन है किया है कि उचित कार्यवाही कर मुझे मेरे मेहनत के पैसे वापस दिलाएं।

इनका कहना है…

  • इस मामले में जानकारी डिटेक्ट हो गयी है, फिलहाल में बाहर हूं, कल आकर आगे कार्यवाही की जाएगी और प्रयास किया जाएगा कि संबंधित के पैसे वापस दिलाये जाएं, सिवनी मालवा पदस्थापना के दौरान हमने कुछ मामलों में पैसे वापस कराये हैं।

गौरव सिंह बुंदेला, टीआई

error: Content is protected !!