सूने आवास में जेवर, नगदी सहित 1.35 लाख की चोरी

होशंगाबाद। कुलामड़ी रोड (Kulamadi Road)पर एसआरटी कॉलोनी (SRT Colony)स्थित एक सूने आवास से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब 1.35 लाख रुपए की चपत लगा दी है। परिवार के अमित पटवा (Amit Patwa) ने देहात थाने (Dehat Police Station)में घटना की एफआईआर (FIR )दर्ज कराई है।
अमित के अनुसार वे लोग गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे बच्चों के आधार कार्ड (Aadhaar Card)बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्र (Public Service Center)गए थे। उनके घर के ऊपरी मंजिल पर बड़े भाई रहते हैं, वे भी दोपहर में करीब 1 बजे बाहर चले गये थे। इसी बीच चोरी की यह वारदात हुई है। जब वे दोपहर करीब 3 बजे घर लौटे तो देखा कि बाहर गेट का और दरवाजे का ताला टूटा है। घर के अंदर अलमारियों के ताले भी टूटे हैं। अमित के अनुसार घर में रखे सोने जेवर और नगदी सहित चोर एक लाख पैंतीस हजार की चपत लगा गये हैं। देहात पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!