वैक्सीनेशन करने महिलाओं के लिए सप्ताह में 1 दिन निर्धारित किया जाए

वैक्सीनेशन करने महिलाओं के लिए सप्ताह में 1 दिन निर्धारित किया जाए

विधायक डॉ. शर्मा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कलेक्टर को पत्र लिखकर महिलाओं के लिए एक विशेष दिन निर्धारित कर के वैक्सीनेशन करने की मांग की है। महिलाओं के वैक्सीनेशन में कम रुचि लेने का जिक्र करते हुए विधायक डॉक्टर शर्मा ने सुझाव दिया है कि महिलाओं और पुरुषों को एक साथ लाइन में लगाकर वैक्सीनेशन प्रक्रिया में संभवतः महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि वे कम संख्या में वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रही हैं, इसलिए महिलाओं के लिए सप्ताह में 1 दिन टीकाकरण (Vaccination) के लिए निर्धारित किया जाए। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण में पुरुष एवं महिलाओं को एक साथ लाइन लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है जिसके कारण अनेक बार महिलाओं के लिए असहज स्थिति हो जाती है। अतः उनके लिए एक दिन अलग निर्धारित किया जाए, इस दिन सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण कार्य सभी केंद्रों पर करने के निर्देश दिए जाएं ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित हों।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!