होशंगाबाद। देहात थाना अंतर्गत ग्राम रायपुर में एक सूने मकान से चोरों ने ताला तोड़कर 1 लाख 70 हजार रुपए का माल उड़ा लिया। इसमें जेवर और नगद राशि शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रायपुर में लिखीराम पिता हरेराम सैनी 62 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उसके घर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख 70 हजार रुपए का माल उड़ा लिया। इसमें 1 लाख 58 हजार रुपए के जेवर और 12 हजार रुपए नगद राशि है। घटना 30 जुलाई और 11 अगस्त के मध्य की है।