10 फीसदी से ज्यादा दे सकेंगे प्रवेश, मंडल करेगा जांच
इटारसी। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने नए सत्र के लिए प्रवेश नीति जारी कर दी है। इस नीति में सरकारी व प्राइवेट स्कूल स्कूलों की बोर्ड कक्षाओं में होने वाले प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अभी तक इन कक्षाओं में शासकीय व निजी स्कूलों में 9 वीं 11वीं में दर्ज प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या 10 फीसदी से अधिक बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता था। हालांकि अब इससे अधिक विद्यार्थियों को भी प्रवेश मिल पाएगा। मंडल ने प्रवेश की भले ही छूट दे दी हो लेकिन इस संबंध में मंडल प्रवेश की जांच भी करेगा। यही कारण है कि 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना है जबकि मंडल 30 अक्टूबर तक जांच प्रक्रिया पूरी करेगा। 12 अगस्त तक आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे।
350 रुपए बढ़ा परीक्षा शुल्क
माशिमं ने परीक्षा शुल्क भी 350 रूपए बढ़ाया है। पहले परीक्षा शुल्क 550 रूपए लिया जाता था अब इसके लिए परीक्षार्थियों को 900 रूपए देने होंगे। वहीं नामांकन शुल्क 250 रुपए, सभी विषय के साथ अतिरिक्त विषय के लिए शुल्क 250 रुपए, एक-एक अतिरिक्त विषय के लिए शुल्क 250 रुपए, परीक्षा शुल्क 350 रुपए निर्धारित किया गया है। दूसरे बोर्ड से आए विद्यार्थियों के लिए माइग्रेशन फीस 450 रुपए ली जाएगी।