10 वीं में संभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान

10 वीं में संभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान

होशंगाबाद। कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जेएस कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक वर्मा, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधिक्षक संतोष सिंह गौर (Commissioner Rajneesh Srivastava, Inspector General of Police JS Kushwaha, Deputy Inspector General of Police Deepak Verma, Collector Dhananjay Singh, SP Santosh Singh Gaur) एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 10 वीं कक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव (Commissioner Mr Srivastava) ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कठिन परिश्रम एवं लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनके कैरियर प्लान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य हेतु कैरियर काउसलिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
पुलिस महानिरीक्षक श्री कुशवाह (Inspector General of Police JS Kushwaha) ने बच्चों से कहा कि वे सर्वप्रथम अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में डिजीटल प्लेटफार्म पर उपयोगी शिक्षा सामग्री उपलब्ध है। विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षण सामग्री का उपयोग करें। डीआईजी श्री वर्मा ने (DIG Mr. Verma) उपस्थित बच्चों से कहा कि भविष्य में जो आप बनना चाहते है उसे ध्यान में रखते हुए पढाई करें।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को कैरियर ऑप्शन्स एनडीए, भारतीय प्रशासनिक/पुलिस सेवा, रेलवे, वैज्ञानिक, आर्मी, चिकित्सा इत्यादि सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उक्त सेवाओं में जाने हेतु आयोजित परीक्षाओं एवं उनकी तैयारियों से अवगत कराया एवं उन्हें मार्गदर्शन दिया। पुलिस अधिक्षक श्री गौर ने उपस्थित बच्चों से जाना की वे भविष्य में क्या बनना चाहते है। उन्होने बच्चों से कहा कि वे विभिन्न विषयों में निहित अवधारणाओं का गहन अध्यन करें। यह अध्ययन उन्हें आगामी परीक्षाओ में सफल होने के लिए सहायक होंगे।

इनका किया सम्मान
नालंदा उमावि इटारसी के छात्र प्रदीप सिंह, कॅरियर उमावि होशंगाबाद की छात्रा साक्षी गिरि, बेरसेवा इंग्लिश मीडियम उमावि पिपरिया के छात्र सचिन पटेल, पं. रामलाल शर्मा उमावि होशंगाबाद के छात्र देव कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर उमावि हरदा की छात्रा मुस्कान बघेल, सनराईज उमावि अमृत गंगा कालोनी टिमरनी हरदा के छात्र शिवांश गुर्जर, शा. उत्कृष्ट उमावि बैतूल की छात्रा शीतल मानकर, शा. उत्कृष्ट उमावि बैतूल के छात्र यश र्इंगले, सनशाईन पब्लिक हाईस्कूल सिराली हरदा की छात्रा प्रगति गुर्जर, सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल हरदा के छात्र आदित्य सिंह राजपूत, पैराडाइस इंग्लिश मीडियम स्कूल आमला, बैतूल के छात्र रौनक जैसवाल, शा. उमावि चौपना बैतूल की छात्रा बबीता यादव, एमजीएम ढाबाकलां की छात्रा तनीषा लौवंशी (97.0) एवं शा कन्या उमावि होशंगाबाद की छात्रा नेहा वैद्य एवं सीबीएसई बोर्ड में सेमेरिटन्स इंग्लिस मीडियम हायर सैकंड्री स्कूल होशंगाबाद के विद्यार्थी इशिता अग्रवाल इशांत मालवीय, अनुज साहू एवं गौरी नेमा को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!