होशंगाबाद। बीते दिनों घर में घुसकर बल्लम सिर पर मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुबह 5.30 बजे पकड़ लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गई बल्लम को भी जब्त कर लिया गया है।
पूरी घटना 28 मार्च 19 है जब किराये से रहने वाले मोनू उर्फ आशुतोष दुबे ने अपने ही मकान मालिक के बच्चे के साथ देर रात मारपीट की बच्चे के चिल्लाने पर माता पिता आये तो आरोपी ने बच्चे के पिता शैलेन्द्र सिंह परिहार के सिर में बल्लम से प्रहार कर भाग गया। बल्लम लगने के बाद शैलेंद्र की पत्नी वैशाली ने पति को जिला अस्पताल ले गई जहा डॉक्टर ने उन्हें भोपाल रैफर कर दिया, वैशाली ने पति को भोपाल न ले जाकर पांडे अस्पताल में इलाज करवाया जहां 17 अप्रैल को शैलेन्द्र की मौत हो गई। आरोपी मीनू उर्फ आशुतोष के खिलाफ फरियादी वैशाली पति शैलेंद्र परिहार ने 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। एसपी एमएल छारी ने हत्या के फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। सिटी पुलिस ने फरार आरोपी को पकडऩे भोपाल, मोहरी समेत जबलपुर गई थी मगर आरोपी हाथ नही आया शुक्रवार को आरोपी का सुराग लगा कि अमरावती एक्सप्रेस से इटारसी आ रहा है। इटारसी स्टेशन के आसपास आरोपी की तलाश की तो वह पुलिस को चकमा देकर होशंगाबाद तरफ आ रहा था सिटी थाना प्रभारी आशीष पवार के निर्देशन में सुबह 5.30 बजे हरियाली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बल्लम जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया। जहा से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को ग्रिफ्तार करने में एसी, एएसपी, एसडीओपी ,थाना प्रभारी सहित ही उप निरीक्षक शहदाज खान, संजय पांडे सहित स्टाफ मौजूद था।