सिविल अस्पताल में बनेगा 10 बेड का आईसीयू वार्ड

सिविल अस्पताल में बनेगा 10 बेड का आईसीयू वार्ड

इटारसी। प्रदेश सरकार ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Civil Hospital) में एक दस बिस्तरों का आईसीयू वार्ड स्वीकृत किया है। आईसीयू वार्ड (ICU Ward) भवन के लिए आज से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल की ओर से निविदा जारी की गई है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल पर कोरोरा की तीसरी लहर के खतरे से पूर्व की तैयारी के लिए दस बेड का आईसीयू वार्ड लगभग डेढ़ माह में तैयार किया जाना है।
सिविल अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (Bharat Varma) के अनुसार शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में एक 10 बेड का आईसीयू वार्ड का भवन स्वीकृत हुआ है, जिसकी निर्माण लागत 64 लाख, 63 हजार रुपए रहेगी और यह बारिश के सीजन को मिलाकर 45 दिन में पूर्ण करना होगा। इस निर्माण कार्य की निविदा आज जारी हो गई। इसमें आईसीयू/एचडीयू का सिविल/विद्युतीकरण मय आक्सीजन पाइप लाइन स्थापना कार्य होना है। सिविल अस्पताल में नया आईसीयू वार्ड की स्वीकृति पर शहर के अनेक लोगों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए इसे शहर की लिए महती जरूरत बताया है। भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!