ऋण प्रकरण हितग्राहियों का 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से

हरदा। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश सेडमैप भोपाल द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं ग्रामोद्योग आयोग, भोपाल के माध्यम से वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21 तक बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरण के हितग्राहियों का 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय बैच का आयोजन सेडमैप हरदा द्वारा 26 फरवरी 2021 से 08 मार्च 2021 तक हरदा में किया जा रहा है। प्रशिक्षण का आयोजन सेडमैप प्रशिक्षण एवं परामर्श केन्द्र, द सक्सीस जोन, जी.पी. मॉल के सामने बस स्टैंड रोड़ हरदा में किया जावेगा।
प्रशिक्षण का उद्देश्य ऋण स्वीकृत शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वयं का उद्योग व्यवसाय लगाने एवं उसका सफल संचालन करने हेतु तैयार करना है। हितग्राही स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के संसाधनों की जानकारी, समस्याओं का समाधान, विपणन कौशल, गहन बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी एवं नगद प्रबंधन, वस्तु की लागत एवं मूल्य निर्धारण, संप्रेषण कला, व्यावसायिक समझौतों का महत्व, इंश्योरेंस, लेखा एवं जी.एस.टी. इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया जावेगा तत्पश्चात ही स्वीकृत ऋणों की राशि वितरित बैंकों द्वारा की जा सकेगी। प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के मापदण्डों का पालन करते हुए आयोजित किया जावेगा।
प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक, सेडमैप हरदा दिनेश कुमार गावड़े से मोबाईल नम्बर 9425675318 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा पी.एम.ई.जी.पी योजनान्र्तगत ऋण स्वीकृत हितग्राही अपना आवेदन सेडमैप प्रशिक्षण एवं परामर्श केन्द्र, द सक्सीस जोन, जी.पी. मॉल के सामने हरदा में कर सकते हैं।