चौबीस घंटे में 10 पॉजिटिव, कोई मौत नहीं

चौबीस घंटे में 10 पॉजिटिव, कोई मौत नहीं

इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona infaction) धीरे-धीरे कम हो रहा है। राहत की बात यह है कि पिछले चौबीस घंटे में अब तक कोई मौत की खबर भी नहीं है। सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में चार संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं जबकि दो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया है।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Chaudhary) के अनुसार अस्पताल में कोविड संक्रमित और संदिग्ध के लिए पलंग क्षमता 78 है जिसमें से 17 पलंग वर्तमान में खाली हैं। 59 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि कुल संक्रमित 27 हैं। तीन संदिग्ध को पिछले चौबीस घंटे में भर्ती किया है, वर्तमान में 34 संदिग्ध भर्ती हैं।

155 सेंपल एकत्र किये
आज शुक्रवार को सिविल अस्पताल में कोरोना के कुल 155 सेंपल एकत्र किये हैं। इनमें 41 सेंपल आरटी-पीसीआर और 114 सेंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट के हैं। आज कुल 48 लोगों ने फीवर क्लीनिक में आकर जांच करायी है और 45 को यहां से दवा वितरण किया। दो कोरोना मरीजों को कोविड-किट भी दी गयी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!