असामान्य घटनाओं को टालने वाले 10 रेल कर्मी सम्मानित

Post by: Poonam Soni

नगर के लोको पायलट व अन्य कर्मचारी सम्मानित

इटारसी। भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) के 10 कर्मचारियों को उनकी सतर्कता एवं सजगता से ड्यूटी करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित असामान्य घटनाओं को टालने के लिए मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मनित किया।
डीआरएम (DRM) ने जिन्हें सम्मानित किया है उनमें इटारसी के लोको पायलट सुनील कुमार पांडेय (Loco Pilot Sunil Kumar Pandey) के अलावा मुख्य लोको निरीक्षक भोपाल एसके राठी, तकनीशियन-2, इटारसी अनिल कांता, जूनियर इंजीनियर शैलेन्द्र निरंजन तथा वरिष्ठ तकनीशियन बीना सौरभ पाठक, उप स्टेशन अधीक्षक हिनौतिया-पीपलखेड़ा सीताराम मीना, उप स्टेशन अधीक्षक सुरगांव बंजारी, अजय सिंह, रमेश नन्हे सीनियर सेक्शन इंजीनियर बीना, दीपक कैलाश (चाबीदार), यूनिट नंबर-13, मसनगांव, कैलाश दुर्गा प्रसाद यूनिट नम्बर-13 मसनगांव ने अपनी ड्यूटी के दौरान सूझबूझ और सजगता से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया। मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया है।

मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) ने कहा कि हमारे इन रेल कर्मियों की सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के परिणामस्वरूप रेलवे की विश्वसनीयता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से हुए आर्थिक नुक़सान से उबरने हर रेलकर्मी को पूरे जोश के साथ सकारात्मक रवैया अपनाकर अधिकाधिक कार्य निष्पादन करने की आवश्यकता है। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!