इटारसी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Former Union Minister Ram Vilas Paswan) की स्मृति में पृथ्वी ग्रुप द्वारा तवाकॉलोनी मैदान पर रविवार को जिले की 10 टीमों के बीच 5 मैच खेले गए जिसमें सभी उम्र के क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ी शामिल हुए।
ग्रुप के सह-संयोजक लक्ष्मीनारायण गोयल (Co-convenor Lakshmi Narayan Goyal) ने बताया कि संयोजक अरविंद कुणाल पासवान (Convenor Arvind Kunal Paswan) की अध्यक्षता में चल रहे टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस में पांच मैच खेले जिसमें रैसलपुर, पथरौटा, ऑर्डनेंस फैक्ट्री और होशंगाबाद की दो टीमों सहित इटारसी की 5 टीमों ने हिस्सा लिया। आदर्श क्लब होशंगाबाद की 70 रनों से जीत रविवार को हुए मैच का सर्वाधिक बड़ा स्कोर रहा। मैच में रविराय, आकाश कलोसिया, रानू राजपूत एवं बंटी परवेज खान ने अंपायर की भूमिका अदा की। प्रात: 10 बजे से शुरू हुए मैचों का शाम 6 बजे समापन हुआ। आयोजन समिति के रवि राय ने कहा कि मैदान उपेक्षा का षिकार है। इस मैदान पर हमने काफी सुधार किये लेकिन अभी भी बहुत सी कमियां हैं जिन्हें शासन से मांग कर पूरा किया जाएगा। मैच के दौरान आयोजन समिति के राजेश पटेल, बंटी चौरे, शशि सिंह, आदर्श चौहान, संजय खरे द्वारा व्यवस्था की जा रही है।