26 दिसंबर तक शत प्रतिशत नागरिकों को सेकंड डोज लगें

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा को बैठक में कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 26 अगस्त तक शत प्रतिशत नागरिकों को टीके सैकंड डोज लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा सीएम हेल्प लाइन, अभिलेख शुद्धिकरण अभियान, धारणाधिकार आदि योजनाओं एवं कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण अभियान के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अपने अपने क्षेत्रों में टीकाकरण से शेष नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए 26 दिसंबर तक शत प्रतिशत नागरिकों को सैकेंड डोज लगाया जाए।

कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को शिकायत का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर सिंह ने अभिलेख शुद्धिकरण अभियान एवं धारणाधिकार योजना की भी विस्तृत समीक्षा की। सभी एसडीएम, तहसीलदार को राजस्व अभिलेखों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!