इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा (Board of Secondary Education Higher Secondary Board Examination) के परिणाम में कक्षा बारहवीं में कॉमर्स के छात्र एवं छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। उन्हें एवं उनके परिवार को आकांक्षा कोचिंग के संचालक शिंदे सर ने हार्दिक बधाई दी है।
इन छात्र एवं छात्राओं दिव्या राजपूत 89%, हर्षीत चौधरी 84%, माही मेहरा 81%, पलक उमरिया 80%, कनक नागराज 80%, वीर जुनेजा 75% ने उत्तम परिक्षा परिणाम के लिए कोचिंग के संचालक शिंदे सर को धन्यवाद दिया।