पुलिस लाइन में लगाए 101 पौधे, पुलिस बनी पर्यावरण मित्र

पुलिस लाइन में लगाए 101 पौधे, पुलिस बनी पर्यावरण मित्र

इटारसी। पुलिस लाइन इटारसी में आज सुबह 11 बजे नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहन, सिटी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला के नेतृत्व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां 20 ट्री गार्ड उपलब्ध कराए। आज रविवार को पुलिस कॉलोनी परिसर और पार्क में 101 छायादार, फलदार पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने कॉलोनी के बच्चों से कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम शहर को हरा भरा बनाने के लिए और प्रकृति को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के बाद पौधों की जिम्मेदारी भी लें कि जब तक वह पौधे से पेड़ नहीं बन जाते, देखभाल करेंगे।

इस दौरान बच्चों ने कॉलोनी के पार्क में पौध रोपण किया और पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, जीआरपी थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने पौधारोपण किया। कॉलोनी के पार्क सहित परिसर में छायादार, फलदार वृक्ष के पौधे कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई, एसआई, टीआई, एसडीओपी समेत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों ने लगाए। पौधे लगाने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने पौधे की सुरक्षा का भी जिम्मा भी लिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: