जय हो समिति द्वारा माँ नर्मदा स्वछता अभियान का 101 वा सप्ताह

जय हो समिति द्वारा माँ नर्मदा स्वछता अभियान का 101 वा सप्ताह

होशंगाबाद। नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा माँ नर्मदा स्वच्छ अभियान (Jai Ho Committee) हर रविवार जारी है। समिति द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस घाट (Circuit House ghat) पर श्रमदान किया। समिति के सदस्यों ने घाट के तट पर झाड़ू लगाकर कचरे को एकत्त्रित कर कूड़ेदान में डाला एवं श्रद्धालुओं से माँ नर्मदा जी को स्वच्छ रखने की अपील की तत्पश्चात समिति के सदस्यों ने सीधी बस दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सदस्य हिमांशु तिवारी, अनुज सोनी, अर्पित यादव, प्रवल खत्री, उमाशंकर विश्वकर्मा, करन गंगारे, जतिन यादव, राजेश वर्मा, दुर्गेश केवट, राहुल वर्मा, सुजीत कैथवास, अजय बाबरिया, किशन सराठे, दीपक वर्मा, दानवीर यादव, अंकित सागर, अर्पित सोनी, आदित्य दुबे, रोहित मालवीय, प्रीतम चक्रवर्ती, रवि रैकवार, लोकेश विश्नोई, पंकज मेहरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!