इटारसी। विश्व मधुमेह दिवस को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित 13 से 20 नवंबर मधुमेह जांच सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार 13 नवंबर को लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा वृहद, खाली पेट (फास्टिंग) शुगर जांच शिविर अटल पार्क में सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक लगाया गया।
शिविर में 102 लोगों की जांच की गई, जिसमें तीन लोगों की शुगर 200 से अधिक पाई गई। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। इस एक्टिविटी में जिला हॉकी संघ इटारसी एवं मॉर्निंग ग्रुप का सहयोग भी प्राप्त हुआ। समापन लॉयन रहीश जुनेजा द्वारा नियोजित चाय-नास्ते के साथ हुआ। शिविर में लॉयन डॉ राजेश गुप्ता ने सभी लोगों को मधुमेह संबंधी जागरूकता हेतु संपूर्ण जानकारी दी।
शिविर में लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के लॉयन रहीश जुनेजा, बीबीआर गांधी, अशोक लालवानी, अशोक मालवीय, सर्वजीत सिंह सैनी, ज्योति जगदेव, निदा फरहीन, जयश्री एवं शेखर महंत, खालिक शाह, मनोज गुप्ता, इदरीश खान, कोषाध्यक्ष अनिल दुसाने, सचिव अनिल कुमार साहू और अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।