इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा बारहवी की परीक्षा के अंतर्गत आज अंग्रेजी का पेपर देने जिले के सात ब्लॉक में 10348 परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। हालांकि परीक्षा के लिए 10496 परीक्षार्थी दर्ज थे। 148 परीक्षार्थी केन्द्रों पर पेपर देने नहीं पहुंचे।
नर्मदापुरम में सबसे अधिक 2870 परीक्षार्थियों ने नियमित और 446 ने स्वाध्यायी परीक्षार्थी के तौर पर पेपर दिया। बनखेड़ी में सबसे कम 816 नियमित और 90 स्वाध्यायी ने अंग्रेजी का पर्चा हल किया। इनके अलावा माखननगर में 861 नियमित, 61 स्वाध्यायी, सोहागपुर में 1050 नियमित, 126 स्वाध्यायी, पिपरिया में 1398 नियमित और 199 स्वाध्यायी, सिवनी मालवा में 1398 नियमित, 148 स्वाध्यायी और केसला में 885 नियमित परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया।
नर्मदापुरम जिले के सात ब्लॉक में कुल दर्ज नियमित 9347 में से 9278 ने पेपर दिया जबकि 69 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से 1149 में से 1070 स्वाध्यायी परीक्षा देने पहुंचे ओर 79 अनुपस्थित रहे। कुल 10496 में से 10348 ने परीक्षा दी और 148 अनुपस्थित रहे। कुल पांच दिव्यांग दर्ज थे और पांचों ने अंग्रेजी का पर्चा हल किया। जिले में कहीं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।