इटारसी। रेल प्रशासन ने छपरा-पनवेल-छपरा के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी। गर्मी के सीजन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेन चलाती है।
05193 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 प्रत्येक गुरुवार को छपरा स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को 08.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.30 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी। 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 प्रत्येक शुक्रवार को पनवेल स्टेशन से 21.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार 11.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 11.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 08.50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन और गाड़ी के हाल्ट
इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी , 03 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।