दानापुर-सिकन्दराबाद-दानापुर के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Get your tickets confirmed in these trains for Maha Kumbh Mela, West Central Railway will run 26 trips of special trains.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए दानापुर (Danapur)-सिकन्दराबाद (Secunderabad)-दानापुर के मध्य 11-11 ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकन्दराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 प्रत्येक गुरुवार को दानापुर स्टेशन से 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 13.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.40 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03226 सिकन्दराबाद – दानापुर स्पेशल ट्रेन 20. अक्टूबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 01.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं मेंआरा, बक्सर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली एवं खन्द्रावली स्टेशनों पररुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!