
तवा बांध के 11 गेट खोले, सवा लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ रहे
इटारसी। कम दबाव का क्षेत्र बनने से लौटते मानसून ने अपना जोर दिखा दिया है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया गया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। लगातार बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है। आज सुबह से लगातार तवा बांध (Tawa Dam) के गेट खोले जा रहे हैं। सुबह तीन गेट थे और शाम को खुले गेटों की संख्या 11 हो गयी है।
तवा बांध में 101 प्रतिशत पानी भर चुका है, ऐसे में निर्धारित जलभराव क्षमता से अधिक पानी होने पर गेट खोले जा रहे हैं। शाम को 6 बजे बांध के 11 गेट 7 फीट तक खोले जा चुके हैं। इन गेट से 134112 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा बांध का जलस्तर 1166.40 फीट है।
CATEGORIES Itarsi News